
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में लीक से हटकर फिल्म का निर्माण करने वाली फिल्म प्रोडक्शन हाउस यश एंड राज एंटरटेनमेंट एक बार फिर बिग लेबल पर फिल्म का निर्माण कर रही है। जी हां! यश एंड राज एंटरटेनमेंट बैनर के तले संपूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ‘प्रीत के रीत’ का निर्माण भव्य पैमाने पर किया जा रहा है। फिल्म में केंद्रीय भूमिका में जाने-माने फिल्म अभिनेता सुशील सिंह टीवी व फिल्म स्टार कृष्णा मन्नू और सुपरहिट फिल्म नीलकंठ से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री कर चुकी एक्ट्रेस आंचल पांडेय नजर आने वाले हैं। उनका शानदार अभिनय दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ने वाला है। फिल्म ‘प्रीत के रीत’ के निर्माता राकेश कुमार सिंह हैं। सह निर्माता प्रवीण कुमार हैं। कुशल निर्देशन की बागडोर निर्देशक आमिर सिद्दीकी संभाल रहे हैं। एसोसिएट डायरेक्टर नीरज वर्मा हैं। डीओपी प्रमोद पांडेय हैं। स्टार कास्ट सुशील सिंह, कृष्णा मन्नू, आंचल पांडेय, पवन साहू, रवीना सिंह, पूनम मौर्य, राखी जायसवाल, सोनाली मिश्रा, मनोज द्विवेदी, सचिन सैनी, ज्योति श्रीवास्तव और शमीम खान तथा विशेष धन्यवाद जे नीलम हैं।
फ़िल्म निर्माता राकेश कुमार सिंह और प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप में कहा कि ‘हमारी सम्पूर्ण पारिवारिक फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। चूँकि सिनेमा समाज का आईना होता है तो हमारा उद्देश्य है कि हम अपनी इस फ़िल्म के माध्यम से समाज में जगरूकता फैलाना है। साथ ही साथ हर वर्ग के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कराना है। यह फ़िल्म सिनेमाहॉल और टीवी चैनल रिलीज की जाएगी। फ़िल्म के सभी कलाकारों का चयन फ़िल्म की स्टोरी अनुरूप ही की गई है, ताकि सबका रोल नेचुरल दिखे। हम आशा करते हैं कि हम दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतरेंगे।’
इस फ़िल्म को लेकर निर्देशक आमिर सिद्दीकी ने बताया कि ‘फ़िल्म ‘प्रीत के रीत’ की कहानी बहुत ही हार्ट टचिंग है, जो हर किसी के दिल को छू लेगी। यह फ़िल्म समाज दर्शकों का इंटरटेनमेंट करने के साथ-साथ समाज को भी जागरूक करने वाली है।’
यश एंड राज एंटरटेनमेंट की फ़िल्म ‘प्रीत के रीत’ की शूटिंग लखनऊ में आरंभ