
हिन्दी मासिक पत्रिका “श्रेयस्कर”के बैनर तले भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन और साहित्य की दुनियां के दो महान विभूतियों का जन्मदिन बहुत ही हर्षोल्लास से डाँ.कृपाशंकर मिश्र के निवास गोरेगांव पश्चिम धीरज रेसीडेंसी में दिनांक 05=04=2025को साहित्य मनीषियों की उपस्थिति में मनाया गया। अभी तक तो जन्मदिन मनाने की परम्परा केक को काट कर मोमबत्ती जलाकर बुझा देने से मनाई जाती रही है,लेकिन इस आयोजन में दीपोज्ज्वलन से रोली टीका अक्षत से विधिवत केक काटकर जन्मदिन दिन मनाया गया। डाँ सागर त्रिपाठी और डाँ दयानन्द तिवारी जी के जन्मदिन का उत्सव जाने माने आइ ए एस अधिकारी (सेवानिवृत्त)श्री कमलाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सरस्वती वंदना कुसुम तिवारी जी ने किया,संचालन का मोर्चा विजयनाथ मिश्र जी ने संभाला। डाँ उमेशचंद्र शुक्ल,डा नीलिमा पाण्डेय,सुशीला शर्मा हक (जर्मनी)किरन मिश्रा, नीतू पाण्डेय क्रान्ती,ओमप्रकाश तिवारी,मार्कण्डेय त्रिपाठी,मिथिलेश मिश्र ,संतोष मिश्र,दिनेश वर्मा,मनोज नायक एवं परिवार के सभी लोगो के साथ सहयोगी मुंसी यादव। सभी के प्रति धन्यवाद देते हुए डा कृपाशंकर मिश्र ने आयोजन की सफलता के लिए सभी की उपस्थित को कोटि कोटि नमन वंदन किया।
हिन्दी मासिक पत्रिका “श्रेयस्कर”के बैनर तले भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन