स्टार प्लस अपना सबसे ज्यादा इंतेज़ार किया जाने वाला नया शो ‘सम्पूर्णा’ लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह शो दमदार कहानी और शानदार परफॉरमेंस का बेहतरीन मेल है। इस शो में एक्ट्रेस संदीप्ता सेन, मित्ती का किरदार निभा रही हैं, जबकि अहम शर्मा डॉक्टर आकाश मल्होत्रा की भूमिका में हैं। बता दें कि शो की कहानी महिलाओं के शोषण जैसे संवेदनशील मुद्दों पर रोशनी डालती है। शो का मकसद इस बारे में देश भर में जागरूकता फैलाना है।
इस शो को अहम शर्मा की स्टार प्लस पर इंतेज़ार की जा वापसी भी मानी जा रही है। उन्होंने पहले चैनल पर कई यादगार किरदार निभाए हैं, जिसमें उन्होंने महाभारत में करण की भूमिका से लेकर दोस्ती… यारियां… मनमर्ज़ियां में अर्जुन मेहरा तक का किरदार निभाया है। इसके अलावा, उन्होंने काली – एक अग्निपरीक्षा में एक महत्वाकांक्षी नेता आदित्य अहलावत के तौर पर दमदार कैमियो भी किया था। शो के साथ उनकी दमदार वापसी वापसी ने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है।
हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में कहानी ने बड़ा ट्विस्ट लिया है। मित्ती की खुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी अचानक तब बदल जाती है, जब नैना नाम की लड़की डॉ. आकाश मल्होत्रा पर गंभीर इल्ज़ाम लगाती है। यह सब देखकर मित्ती अंदर तक टूट जाती है और अपने ही पति पर शक करने लगती है।
शो का हिस्सा बनने को लेकर अहम शर्मा कहते हैं, “संपूर्णा जैसे शो का हिस्सा बनना वाकई कमाल का अनुभव है। इसमें बहुत मजबूत संदेश दिया गया है, खासकर महिलाओं के लिए, और यह उनकी मुश्किलों के बारे में जागरूकता फैलाता है। मुझे उम्मीद है कि यह बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुँचेगा और उन्हें इससे सीखने का मौका मिलेगा। स्टार प्लस और मेकर्स ने जिस लेवल पर इसे बनाया है, वह सच में काबिल-ए-तारीफ है। स्क्रीनप्ले से लेकर एक्सीक्यूशन, परफॉर्मेंस और सिनेमैटोग्राफी तक, सब कुछ दर्शकों से जुड़ाव बनाने में मदद करने वाला है। मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ और मानता हूँ कि यह सिर्फ हमारे देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में लोगों के दिलों को छूएगा।”
ट्रेलर लॉन्च के बारे में बात करते हुए, शर्मा ने आगे कहा, “लोगों के लिए बिना किसी स्वार्थ के काम कर रहे सोनू सूद ने हमारा ट्रेलर लॉन्च किया, जिससे यह और भी खास हो गया है। यह बहुत खुशी की बात है जब अच्छे लोग आपके काम पर ध्यान देते हैं, आपके काम की सराहना करते हैं और उसे आगे बढ़ाने के लिए आगे आते हैं। पूरी टीम की ओर से, मैं उन्हें हमारे शो और इसके संदेश का समर्थन करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ।”
मुंबई (अमिताभ रंजन) www.thenewbox.co.in 9619704259
नया शो संपूर्णा देखें, सोमवार 8 सितंबर से रात 7:30 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर।
अहम शर्मा ने स्टार प्लस के नए शो ‘सम्पूर्णा’ की कहानी को बताया ताकतवर संदेश


