व्यवसाय जगत का प्रेरणोत्सव – गौरी इंटरप्रायज़ेस का ‘गौरी बिज़नेस आइकॉनिक अवॉर्ड्स 2025’ का आयोजन
“मेहनत को सलाम और सफलता को सम्मान” इस ध्येय वाक्य के साथ गौरी इंटरप्रायज़ेस प्रस्तुत ‘गौरी बिज़नेस आइकॉनिक अवॉर्ड्स 2025’ का आयोजन 5 सितंबर को कल्याण स्थित माधव महाराजा बैंक्वेट में बड़े उत्साह और धूमधाम से किया गया। इस समारोह का सहआयोजन फिनिक्स ग्रुप ने किया, जबकि द्वारकादास प्लाई मुख्य प्रायोजक रहे।
कार्यक्रम की शोभा मराठी फिल्म इंडस्ट्री की ख्यातनाम अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी ने बढ़ाई। उन्होंने सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में उपस्थित रहकर दर्शकों के साथ संवाद साधा और उत्साह का माहौल बनाया। इस अवसर पर नगरसेवक जयवंत भोईर, नगरसेविका वैशाली पाटिल, तथा राजेश ठाणगे प्रमुख अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
समारोह में पुरस्कारों के साथ-साथ विशेष पारितोषिक के रूप में नकद राशि और स्वर्ण मुद्राएँ भी प्रदान की गईं। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने वातावरण को और जीवंत बनाया। इस अवसर पर सोनाली कुलकर्णी के हाथों ‘Gouri Inspire Magazine’ का लोकार्पण किया गया। कंपनी का 16वाँ स्थापना दिवस भी मनाया गया। विशेष रूप से, इस मंच से ‘गौरी कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड’ नामक नए उपक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही कंपनी की विज़न डॉक्यूमेंट्री और राजेंद्र कुटे का जीवन व संघर्ष गाथा पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
पूरे समारोह का उत्कृष्ट प्रबंधन त्रैलोक्य इवेंट्स के डायरेक्टर सूराज कुटे ने किया। उनके नियोजन से कार्यक्रम भव्य और सफल रूप से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी – संजय पवार, संतोष गांधात, श्वेता चौधरी, प्रज्ञा शिंदे, रामचंद्र साबे, अमित सोनावले, स्नेहल चंदनशिवे, नितीन मिरकुटे, सुमंत माने, देवाशीष नायक, गणेश वाघ, संजय चौधरी, समीर पाटिल, प्रशांत पाटिल, साईनाथ मढवी, मयूर लांडगे समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन तन्वी गडेकर ने किया।
लेखक :अमन दीप वालिया। मुम्बई thenewsbox.co.in
व्यवसाय जगत का प्रेरणोत्सव – गौरी इंटरप्रायज़ेस का ‘गौरी बिज़नेस आइकॉनिक अवॉर्ड्स 2025’ का आयोजन


