मिस एंड मिसेज फैब इंडिया 2025 का सफर एक शानदार क्राउन अनवीलिंग समारोह से शुरू हुआ, जिसने ग्लैमर, टैलेंट और सशक्तिकरण से भरे हफ्ते की आधिकारिक शुरुआत की।
2017 में स्थापित मिस फैब इंडिया बीते आठ वर्षों में देश की सबसे प्रतिष्ठित और समावेशी ब्यूटी पेजेंट्स में से एक बन चुका है। इसकी शुरुआत से ही इसे ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड के सीएमडी डॉ. योगेश लखानी का निरंतर सहयोग मिला है। उनके सहयोग ने इस मंच की राष्ट्रीय पहचान और सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस पेजेंट की सबसे बड़ी विशेषता है इसकी समावेशिता। पारंपरिक प्रतियोगिताओं से अलग, मिस एंड मिसेज फैब इंडिया उन सभी महिलाओं का स्वागत करता है जो अलग-अलग आकार, रंग, धर्म, पृष्ठभूमि और पहचान रखती हैं। इस वर्ष दिल्ली, गुवाहाटी, केरल, अहमदाबाद, पुणे, ओडिशा सहित देश के कई शहरों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है, जो भारत की असली विविधता को दर्शाता है।
इस आयोजन की परिकल्पना मिस फैब इंडिया के फाउंडर यश भूपतानी और शो डायरेक्टर वैषाली वर्मा ने की है। इस साल की फाइनलिस्ट्स को मार्गदर्शन देने का जिम्मा दो प्रेरणादायी विजेताओं के पास है – सृति शॉ, मिस फैब इंडिया विनर और रनवे डायरेक्टर 2025, जिन्हें हाल ही में लंदन के यूके संसद में टॉप फीमेल एंटरप्रेन्योर के रूप में सम्मानित किया गया, और नेहा सिंह, मिसेज फैब इंडिया विनर और रनवे डायरेक्टर 2025, जो व्यक्तिगत रूप से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करेंगी।
ग्रैंड नेशनल फिनाले का आयोजन 21 सितम्बर 2025 को द वेस्टिन, गोरेगांव, मुंबई में दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। इस मौके पर फैशन, आत्मविश्वास और टैलेंट की शानदार प्रस्तुति देखने को मिलेगी। साथ ही, प्रतिष्ठित BASE अवॉर्ड्स का भी आयोजन होगा, जिसमें बिजनेस, आर्ट्स, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में उत्कृष्टता को सम्मानित किया जाएगा।
फाउंडर यश भूपतानी ने इस अवसर पर कहा: “मिस एंड मिसेज फैब इंडिया का उद्देश्य हमेशा से ही स्टीरियोटाइप्स को तोड़ना और हर महिला को चमकने का अवसर देना रहा है। 8 वर्षों में यह मंच समावेशिता, आत्मविश्वास और सशक्तिकरण का आंदोलन बन चुका है। इस साल का फिनाले सचमुच भारत की विविधता की झलक दिखाएगा।”
इस मौके पर डॉ. योगेश लखानी, सीएमडी – ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड ने कहा: “मैंने 2017 से ही मिस फैब का गर्व से समर्थन किया है। यह केवल एक पेजेंट नहीं, बल्कि टैलेंट, संस्कृति और व्यक्तित्व का उत्सव है। हर साल मैं इसे और बड़ा, उज्जवल और प्रेरणादायी रूप में देखता हूं।”
क्राउन के अनावरण के साथ ही अब सबकी निगाहें उस ग्रैंड फिनाले पर टिकी हैं, जो सपनों, विविधता और सशक्तिकरण का भव्य उत्सव साबित होगा।
www.thenewbox.co.in 9619704259
मिस एंड मिसेज फैब इंडिया 2025 का क्राउन अनवीलिंग समारोह, ग्रैंड नेशनल फिनाले की तैयारियों को दी नई उड़ान


