जाह्नवी कपूर ने पेरिस फैशन वीक में Miu Miu Spring/Summer 2026 शो में शामिल होकर सबका ध्यान खींचा। क्रिस्प पोलो शर्ट के साथ चेक प्रिंट की प्लीटेड मिनी स्कर्ट में बेहद खूबसूरत नज़र आ रहीं जान्हवी कपूर ने एक ब्राउन कलर की लेदर जैकेट भी पहनी थी, जिसे “buttery brown leather jacket” भी कहा जाता है। इस लुक को कंट्रास्ट और फोकस में लाने के लिए उन्होंने अपनी स्कर्ट के साथ एक पतली ब्राउन बेल्ट कमर में पहनी थी। साथ ही अपने इस लुक को उन्होंने पूरा किया था एक डेलिकेट हैंडबैग, कीटन हील्स और मीड-हाई सॉक्स के साथ। उन्होंने ब्लैक स्लिम सग्ग्लासेस पहन रखे थे, और उनके कानों में डायमंड ईयर कफ्स व Chopard की वॉच भी थी। बालों को स्लीक बन / पुटेड-बैक स्टाइल में सेट किया गया। मेकअप में ग्लोइंग स्किन, ब्रशड-अप ब्राउज़, न्यूड लिप्स और न्यूरल टोन का ग्लैमर था।
www.thenewsbox.co.in 9619704259
जान्हवी कपूर ने पेरिस फैशन वीक में Miu Miu Spring/Summer 2026 शो में अपने लुक से मचाई हलचल


