जित मुंबई:- अलोक श्रीवास्तव एक प्रसिद्ध और मंजे हुए हिंदी फिल्म निर्देशक हैं जिन्होंने कई सफल फिल्मों का सहायक निर्देशन किया है। उनकी पहली फिल्म ” केयरलेस” से बतौर निर्देशक बाॅलीवुड में अपना कदम रखा था। हेमंत पांडे अभिनीत फिल्म करोना काल से एक हफ्ते पहले रिलीज हुई थी। फिल्म का रेस्पांस भी अच्छा रहा लेकिन करोना के कारण फिल्म रूक गई लेकिन इसके बावजूद टेलीविज़न पर दर्शको का भरपूर प्यार पाया। आलोक श्रीवास्तव फिलहाल अपनी आगामी फिल्म “सीता एक शक्ति” को लेकर व्यस्त हैं जिसकी शूटिंग रायपुर और बिलासपुर में होगी जो एक नई पहल है। यह फिल्म महिलाओं के सशक्तिकरण पर केंद्रित है। यह फिल्म महिलाओं के अधिकारों और उनकी शक्ति को प्रदर्शित करेगी।
*फिल्म लेखक रीता दास और प्रचारक सुशीला दास एवम जीतेन्द्र साहनी का औपचारिक योगदान।
रीता दास एक प्रतिभाशाली फिल्म लेखक हैं, जिन्होंने कई सफल फिल्मों के लिए लेखन किया है जिसमें लाॅसट शोल भी शामिल है जिसे चंद्रा क्रियेटिव प्रोडक्शंस के माथुर जी ने प्रोड्यूस किया था जो जल्द ही कई बड़े ओ.टी.टी पर रिलीज किया जाएगा। और अगर बात करे प्रचार प्रसार की तो सुशीला दास और जितेंद्र साहनी जीत की जोड़ी है जो एक प्रसिद्ध फिल्म प्रचारक हैं, जिन्होंने कई फिल्मों के लिए प्रचार प्रसार का काम किया है। वे दोनों सतरंगी मीडीया और पेज वन नेटवर्क के साथ काम करते हैं। फिलहाल आलोक श्रीवास्तव अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर रहें हैं। www.thenewsbox.co.in 9619704259
अलोक श्रीवास्तव: एक प्रतिभाशाली फिल्म निर्देशक जिन्होंने हिंदी फिल्म “केयरलेस” से बाॅलीवुड में किया था डेब्यू।


