प्रभास की आने वाली फिल्म फौजी के मेकर्स, मइथ्री मूवी मेकर्स ने RRR के ऑस्कर जीत चुके गाने ‘नाटू नाटू’ के कोरियोग्राफर और नेशनल अवॉर्ड विजेता प्रेम रक्षित को शुभकामनाएं दी हैं।
‘नाटू नाटू’ की जबरदस्त सफलता के बाद प्रेम रक्षित आज के भारतीय सिनेमा के एक प्रभावशाली कोरियोग्राफर बन गए। यह गाना सिर्फ पॉप कल्चर का हिस्सा ही नहीं बना, बल्कि इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बड़ी पहचान मिली।
सोशल मीडिया पर यह खबर साझा करते हुए प्रभास की फौजी के मेकर्स, मइथ्री मूवी मेकर्स ने लिखा,
“टीम #FAUZI की ओर से नेशनल अवॉर्ड जीत चुके कोरियोग्राफर @premrakchoreo मास्टर को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
उम्मीद है यह साल भी उतना ही शानदार होगा, जितने शानदार आपके डांस मूव्स हैं
फौजी, बाहुबली के बाद प्रभास की एक बड़ी पीरियड ड्रामा फिल्म के रूप में वापसी है, जो भावनाओं से जुड़ी और देखने में बेहद शानदार होने वाली है। इसे मइथ्री मूवी मेकर्स की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है। इस फिल्म में प्रभास, पुष्पा बनाने वाली मइथ्री टीम और सीता रामम के निर्देशक हनु राघवपुड़ी साथ काम कर रहे हैं, जिसे भारतीय सिनेमा में “पीढ़ियों का साथ” कहा जा रहा है।
यह फिल्म अगले साल कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने की उम्मीद है।
प्रभास की फौजी के मेकर्स ने ‘नाटू नाटू’ कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं


