अमिताभ रंजन का मेलोडी बॉक्स : एक ऐसा स्टूडियो जहां होता है म्युज़िक प्रोडक्शन से लेकर सेलेब्रिटी मैनेजमेंट तक का काम
उदित नारायण, कुमार शानू, अल्का याग्निक, शान, सुनिधि चौहान, साधना सरगम, विनोद राठौर, सुरेश वाडेकर, पलक मुछल, मोहित चौहान, ममता शर्मा, मीका सिंह, कैलाश खेर, जावेद अली, रितु पाठक, मधुश्री, नक्काश अज़ीज़, अमित मिश्रा, देव नेगी, सलमान अली, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद इरफान, दीपा नारायण, सोना महापात्र, अंतरा मित्रा सहित बॉलीवुड के लगभग सभी प्लेबैक सिंगर्स के लिए खूबसूरत गीत लिख चुके अमिताभ रंजन गीतकार से एक कदम आगे बढ़कर संगीतकार के रूप मे भी बॉलीवुड में कार्य कर रहे हैं. साथ ही मुंबई से सटे विरार में जनवरी 2019 से वह मैलोडी बॉक्स के नाम से अपना रिकॉर्डिंग स्टूडियो भी सफ़लता के साथ चला रहे हैं। मैलोडी बॉक्स म्यूजिक प्रोडक्शन स्टूडियो के वह ओनर र्हैं। जहां वो गीत के साथ साथ संगीत भी बनाते हैं। और अलग अलग ब्रांड का ऐड भी बनाते हैं। इसके अलावा वह सेलेब्रिटी मैनेजमेंट के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं. उनकी कंपनी फिल्म, टीवी सितारों, सिंगर को मैनेज करती है. फिल्म, सिरियल, वेब सीरीज और म्युज़िक वीडियो के लिए स्टार्स को अरेंज करने का कार्य भी करती है.
अमिताभ रंजन की म्यूजिक प्रोडक्शन और एड मेकिंग (video) के लिए बेहतरीन टीम है। इस स्टूडियो के द्वारा वह म्यूजिक प्रोडक्शन और प्रोडक्ट का ऐड (जिंगल) का निर्माण करते हैं।
अमिताभ रंजन के स्टूडियो मैलोडी बॉक्स मे गीतों की रिकॉर्डिंग से लेकर मिक्सिंग, डबिंग तक सब कुछ होता है. वह अपने काम की क्वालिटी से कभी समझौता नहीं करते यही कारण है कि लोग उनके स्टूडियो में काम लेकर आते है क्योंकि वह एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं.
अमिताभ रंजन ने इंडियल आइल, एनटीपीसी रिंहद, पराग दूध, वेरका लाइफ मिल्क, संजीवनी चाय सहित कई ब्रांड के लिए ऐड भी लिखे हैं। 700 से ज्यादा गीत लिख चुके गीतकार अमिताभ रंजन के लिखे गीतों पर अरशद वारसी, अदिति राव हैदरी, बोमन ईरानी, राजपाल यादव, रवि किशन, राखी सावंत, राहुल देव, शक्ति कपूर, रणधीर कपूर, श्वेता तिवारी, गुर्लीन चोपड़ा, अरुण बख्शी, गोविंद नामदेव, रज़ा मुराद , किरण कुमार, मुरली शर्मा , बृजेंद्र काला जैसे कई सितारों ने परफॉर्म किया है। उनके लिखे गीत टी-सीरीज, सारेगामा (HMV), जी-म्यूजिक, टिप्स म्यूजिक, अल्ट्रा म्यूजिक, शेमारू म्यूजिक, डी आर जे रेकॉर्ड जैसी बड़ी कंपनियों से रिलीज है। इतने वर्षो के अनुभव के साथ वह स्टूडियो का संचालन बखूबी करते हैं. चूंकि वह क्रिएटिव इंसान हैं इसलिए उनके स्टूडियो के माध्यम से जो भी प्रोडक्ट आता है उसमे गुणवत्ता साफ रूप से झलकती है.