
#महाराष्ट्र_ड्रीम अचीवर_अवार्ड 2025, दिन शनिवार,दिनांक 10 मई को #मुंबई शहर🌆 में ,राज्य के उत्कृष्ट 📈बिज़नेस क्षेत्र के उद्यमियों को सम्मानित करने का गौरवपूर्ण क्षण।
मुख्य अतिथि -: …………
सेलीब्रिटी गेस्ट -: बॉलीवुड अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह ( गुरुद्रोणाचार्य) जी,
VGA जूरी कमेटी एवं विशिष्ट अतिथि -:
श्री कैप्टन डॉ एडी मानेक जी
(प्राईड ऑफ महाराष्ट्र ,) वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड धारक मुंबई,
स्पेशल गेस्ट -: गुलाब रामराज शुक्ला,
चेयरमैन अभय सीएनजी ग्रुप ऑफ कंपनीज मुंबई,
विशिष्ट अतिथि -: मान.श्री तरुण राठी जी,राज्यमंत्री
फिल्म डेव्हलोपमेंट कौन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश ,
🎖️उद्योग और उद्यमियों🌟👔को अपने विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियाँ पाने के लिए एक अनोखा अविस्मरणीय🎙️ महामंच,
🏆पुरस्कार विजेताओं👔 को उनके कंपनी नाम और केटेगरी के साथ 75+ न्यूज़ नेटवर्क 📰 पर फीचर किया जाएगा।
⌛उद्योग एवं बिज़नेस क्षेत्र की सभी कैटेगरीयो के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया जारी है।
☎️आज ही इस बेहतरीन अवसर🌐 का हिस्सा बनें।
महाराष्ट्र ड्रीम अचीवर अवार्ड सीजन 3 का आयोजन आगामी 10 मई 2025 को करने जा रही हैं,। स्नेहा इवेंटस एंड मैनेजमेंट परिवार ने प्रति वर्ष की तरह, इस वर्ष भी 11 शहीद सैनिक परिवार हेतु यह शो चैरिटी डोनेट हेतु किया जा रहा है,।। विंध्य आइकॉनिक सोल्जर सम्मान सीजन 2 का आयोजन सफ़ेद बाघ की धरती रीवा में पर्यावरण दिवस के दिन ,5 जून 2025 को आयोजिति किया जाएगा ।।
महाराष्ट्र ड्रीम अचीवर अवार्ड , सीजन 3 , में 5 राज्यों से 25 उत्कर्ष विभूतियों को समर्पित किया जाएगा, जिन्होंने अपना समर्पण,शिक्षा ,स्वस्थ ,
खेल ,समाजसेवा ,सिनेमा इंटरटेनमेंट,सांस्कृतिक ,रियल इस्टेट, राजनिति, सामाजिक संस्था,उद्योग जगत, जैसी कई हस्तियां शामिल होगी,
महाराष्ट्र ड्रीम अचीवर अवार्ड का शुभारंभ 15 अप्रैल 2023 को मुंबई में स्नेहा इवेंट एंड मैनेजमेंटस द्वारा आयोजित किया गया था , दूसरा वर्ष 9 फरवरी 2024 को मुंबई में आयोजित किया गया था,
10 मई 2025 को सीजन 3 का आयोजन किया जा रहा है।।
Breaking News:-
In 2025 Maharashtra Dream Achiever Awards #mdaa2025 bringing the mega awards night in mumbai.
India’s leading Event company “SNEHA EVENT AND MANAGEMENTS” organising the award’s night with founder “Mr. Vishnu Mishra” ;
#mdaa Award’s show specially knows for large and different different categories selection for nominations from across the country.
स्नेहा इवेंटस एंड मैनेजमेंट मुंबई द्वारा आयोजित