एआर सिनेमा व एडीएम पावर की प्रस्तुति हिन्दी फिल्म “भाई तो भाई होता है” का ट्रेलर होली के अवसर पर बीजेएस म्यूजिक द्वारा रिलीज किया गया। फिल्म के ट्रेलर ने यूट्यूब पर धमाल कर दिया है। लाखों व्यूअर्स अब तक ट्रेलर देख चुके हैं। सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर की बहुत सराहना की जा रही है। फिल्म के लेखक निर्माता निर्देशक अमरेन्द्र कुमार मिश्रा हैं। यह पारिवारिक हिन्दी फिल्म उत्तर भारत के ग्रामीण परिवेश में आज की सामाजिक पारिवारिक परिस्थितियों का एक भावनात्मक चित्रण प्रस्तुत करती है। आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में रिश्ते नाते ज़िन्दा हैं, इसका अहसास करायेगी यह फिल्म – “भाई तो भाई होता है”। एडीएम पावर के साथ अन्य मुख्य कलाकार हैं – आंचल सोनी, महान रंच, राम, राधा शाक्या, आहना, मनव्वर हुसैन, भूपेन्दर सिंह, सीताराम चौरसिया, अर्जुन पंडित, आरुषि, अनूप, विकास पंडित, सोनिया और असद खान।
“भाई तो भाई होता है” के सह- निर्माता एआरके चौधरी व सीताराम चौरसिया तथा कार्यकारी निर्माता आदित्य श्रीवास्तव हैं। फिल्म के संगीतकार अनुज तिवारी व एस. कुमार, गीतकार एस कुमार, मो० आरिफ एवं दुर्गावती अ. तिवारी, नृत्य निर्देशक जगन्नाथ दास, एक्शन मास्टर उस्मान अंसारी व मोहित सहानी, संपादक भूपेन्द्र प्र० सिंह, कला निर्देशक संतोष चौधरी और डीओपी शिवा चौधरी हैं।
“भाई तो भाई होता है” के ट्रेलर ने किया धमाल