
इंडियन बैंक गरौल ब्रांच दरभंगा में खाताधारक के साथ फ्रॉड और धोखाधड़ी धड़ल्ले करते हैं बैंक कर्मचारी। भोले भाले, कम पढ़े लिखे और महिलाओं को अपना शिकार बनाते हैं बैंक कर्मचारी। खाताधारक के खाते से अवैध रूप से लाखों रुपया निकाल कर, खाताधारक को अपने ही पैसे के लिए चक्कर कटवाते हैं बैंककर्मी। हाल ही में एक खाता धारक के साथ 20000 (बीस हजार) रुपए का हेरा फेरी किया है इंडियन बैंक गरौल के कर्मचारी दिनेश पासवान और उदय पासवान ने। ये घटना 20 अप्रैल 2025 के आसपास की है। और विश्वनीय सूत्रों से पता चला है कि दिनेश पासवान और उदय पासवान दोनों मिलकर ऐसा कई खाताधारक के साथ कर चुका है। जो एक क्राइम है। बैंककर्मी स्लिप में भरे पूरे पैसे तो बैंक से निकाल लेता है पर खाताधारक को आधे पैसे या उससे कम देता है और बाकी पैसे खुद रख लेता है।और कहता है कि बाकी पैसे बाद में दूंगा और महीनो दौड़ता है । किसी भी बैंक अधिकारी को किसी खाताधारक के खाते से बिना अनुमति के पैसा निकालने का अधिकार नहीं है। इसीलिए इंडियन बैंक हेड ऑफिस से मांग है कि दोनों कर्मचारी को निलंबित किया जाए।
इंडियन बैंक गरौल (दरभंगा) बिहार ब्रांच में कस्टमर के साथ पैसों की लेन देन में धोखाधड़ी करते हैं बैंक कर्मचारी।