
३मई की शाम मुकेश पटेल ओडीटोरीम जुहू, मुम्बई में दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड २०२५ का भव्य आयोजन अध्यक्ष श्री आशफाक खोपेकर ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूभाई थीबा की अगवाई में किया गया था। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्दे के पीछे वाले टेक्नीशियन मजदूर, डांसर्स जुनियर आर्टिस्ट तथा फाइटर्स को सम्मानित करना था, फिल्म जगत की ३२ असोसिएशन से नोमिनेट किये हुए सभासद तथा फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज इस कार्यक्रम में शामिल हुए।चार घंटे के इस रंगारंग कार्यक्रम का सुत्र संचालन शायर एक्टर जा़कीर खान ,निता बाजपेई और खुशबू हाजारे ने की, कार्यक्रम की शोभा डांस डायरेक्टर सागर दास और ग्रुप के आइटम नंबर ,जामी लिवर की मिमिक्री, सोनू निगम, शान,अन्नू मलिक के नगमों ने बढ़ाई। विख्यात डायरेक्टर शुजित सरकार, इ.निवास, तथा विश्व विख्यात मीत ब्रदर्स उदित नारायण ,पुर्निमा जी , सुमबुल तौकीर, रश्मि देसाई, डायरेक्टर गजेन्द्र अहीरे , पत्रकार कोमल नहाटा,अमर उपाध्याय,समीर अंजान,पंच्छी जलोनी मन्दाकिनी,सुशमा शिरोमणि , दर्शन जरीवाला, माधुरी पवार, अर्चना पाटकर, हर्षिता शुक्ला इन्हे दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.रशमी सिंह अतिथि श्री सुनील भाऊ कायानदे,डॉ निमसिंह प्रेमी, डॉ.पंकज चतुर्वेदी, सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट राजीव कुमार रंजन ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
www.thenewsbox.co.in
दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड २०२५ में सितारों का जमघट