
बॉलीवुड के म्यूज़िक जगत में एक नया नाम तेजी से अपनी पहचान बना रहा “सोना”, जो “सोलन, हिमाचल प्रदेश” से आते हैं। एक अनोखा नाम, दिल छू लेने वाली आवाज़ और गज़ब का म्यूज़िक टैलेंट… इन सबके साथ “सोना” अब इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बना रहे हैं।
* छोटे शहर का सपना, मुंबई में गूंजा…
सोना का म्यूज़िक सफर वाकई काबिले-तारीफ है। शुरुआत में वे सिर्फ डांसर और गिटारिस्ट थे। तीन साल पहले तक उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन उनकी आवाज़ लाखों दिलों को छू लेगी। लेकिन असली टैलेंट अपनी राह खुद बना लेता है। आज सोना सिर्फ गायक ही नहीं, बल्कि अपने गाने खुद लिखते और कंपोज़ भी करते हैं।
* एक के बाद एक हिट गानों से बनाई पहचान
सोना ने अपने म्यूज़िकल करियर की शुरुआत “आरज़ू” से की, जो “D16 Studios” के बैनर तले रिलीज़ हुआ। ये गाना तुरंत लोगों के दिलों में बस गया। इसके बाद उन्होंने “तेरी आदत” रिलीज़ किया, जिसने पहले से भी ज्यादा प्यार और सराहना पाई। अपनी सच्ची और भावपूर्ण धुनों के ज़रिए सोना अब बॉलीवुड के म्यूज़िक लैंडस्केप में एक उभरता सितारा बन चुके हैं।
* मुंबई के म्यूज़िक सीन में एक ताज़ा और मायने रखने वाली आवाज़…
ऐसे समय में जब बॉलीवुड को नए टैलेंट की तलाश है, सोना अपनी असलियत और गहराई से भरी आवाज़ के साथ सामने आए हैं। म्यूज़िक की उनकी गहरी समझ और नैचुरल सिंगिंग टैलेंट उन्हें सबसे अलग बनाती है। उनके गाने आप “D16 Studios” के यूट्यूब चैनल और सभी बड़े म्यूज़िक प्लेटफॉर्म्स पर सुन सकते हैं।
•आगे क्या? एक और म्यूज़िकल सरप्राइज आने वाला है!
सोना यहां रुकने वाले नहीं हैं। जल्द ही उनका एक नया गाना आने वाला है, जिसके लिरिक्स और कंपोज़िशन खुद सोना ने किए हैं। म्यूज़िक प्रोडक्शन एक बार फिर संभाल रहे हैं टैलेंटेड “अतुल बनमौरिया”, जिन्होंने “आरज़ू” और “तेरी आदत” में भी कमाल दिखाया था। ये जोड़ी सिर्फ मुंबई ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को अपने सुरों पर झूमने पर मजबूर करने वाली है।
आप सोना के गानों को D16 STUDIOS, Youtube channel में सुन सकते हैं जहां सोना का अगला गाना भी जल्द आ रहे है। बने रहिए… सोना का सफर तो अभी शुरू हुआ है!
लेखक : अमन दीप वालिया। मुम्बई 9619704259
सोना: हिमाचल से निकला वो सितारा जो मचा रहा है बॉलीवुड में धमाल