अभिनेता मनीष पॉल ने अपने फैन्स को एक खास तोहफ़ा दिया है। उन्होंने आने वाली फिल्म सनी संकरी की तुलसी कुमारी के बहुचर्चित गाने बिजुरिया के शूट से बिहाइंड द सीन्स झलकियाँ साझा की हैं।
यह धमाकेदार ट्रैक पहले ही दर्शकों के दिलों में जगह बना चुका है। सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा यह गाना अपनी एनर्जेटिक बीट्स और मस्ती भरे मूड से सबका दिल जीत रहा है। मनीष अपनी पहचान वाली चार्म और जबरदस्त एनर्जी के साथ गाने में जान डाल देते हैं, जिससे बिजुरिया एक सच्चा भीड़ खींचने वाला नंबर बन गया है।
बीटीएस वीडियो में मनीष का एक रंग-बिरंगा सरदार लुक भी नज़र आता है, जिसने फैन्स को और ज़्यादा एक्साइटेड कर दिया है। उनका यह नया और मज़ेदार अंदाज़ गाने में ताज़गी का तड़का लगाता है।
फुटेज में शूटिंग के दौरान सेट पर छाया मज़ा, मेहनत और पॉज़िटिव वाइब्स साफ दिखाई देती हैं। हर फ्रेम में मनीष की मौजूदगी रौनक बढ़ा देती है। फैन्स भी उनकी effortless परफॉर्मेंस और गाने की हाई-वोल्टेज अपील की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।
बिजुरिया की लोकप्रियता के साथ-साथ सनी संकरी की तुलसी कुमारी को लेकर दर्शकों का उत्साह भी लगातार बढ़ रहा है। फिल्म दर्शकों को संगीत, रंग, मस्ती और मनीष का अनोखा जादू देने का वादा कर रही है।
मुंबई (अमिताभ रंजन) www.thenewbox.co.in 9619704259
मनीष पॉल ने ‘सनी संकरी की तुलसी कुमारी’ के गाने बिजुरिया के बीटीएस में दिखाया सरदार लुक


