मुम्बई में आयोजित 8वें मूनव्हाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल MWFIFF 2025 के पुरुस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भजन सम्राट अनूप जलोटा सहित कई हस्तियां शामिल हुईं। सभी ने आयोजक देवाशीष सरगम राज को बधाई और शुभकामनाएं दीं। अनूप जलोटा ने सभी पुरस्कार विजेताओं को अपनी ओर से बधाई दी। पंडित सुवाषित राज, को- फाउंडर शिप्रा राज, गायक सुहर्ष राज, गायिका दिलराज कौर, संगीतकार विवेक प्रकाश ने यहां अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. मुम्बई के मुक्ति ऑडिटोरियम में भव्य रूप से आयोजित इस कार्यक्रम को अनूप जलोटा ने प्रेजेंट किया.
कार्यक्रम में धर्मेंद्र, मनोज कुमार, असरानी, मधुमति, पंकज धीर, सतीश शाह जैसी हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. गायक संजय शांगलु ने अपनी प्रस्तुति दी। जमसाज़ बैंड ने तेरी दीवानी जैसे गीतों की परफॉर्मेंस देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
देवाशीष सरगम (राज) ने फिल्म फेस्टिवल में एक फिल्म बतौर डायरेक्टर साइन की है. साउथ के निर्माता और ऐक्टर आनंद नायडू की एक फिल्म वह डायरेक्ट करने जा रहे हैं.
रूस के फ़िल्मकार एवगेनी श्मेलेव (Evgeny shmelev) की यहां विशेष उपस्थिति रही जिन्हें सम्मानित किया गया. यहां जिन फ़िल्मों को अवॉर्ड से नवाजा गया उनमे उल्लेखनीय है स्ट्रैंडेड पर्ल (फीचर फिल्म न्यूज़ीलैंड), नानक चिंता मत करो – शॉर्ट फिल्म भारत, खोज – रीजनल शॉर्ट फिल्म – भारत, जूल्स – इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म अमेरीका, मैरियोनेट म्यूज़िक वीडियो पॉप RNB अमेरीका, द फैमिली फोटो – इंटरनेशनल एनीमेशन शॉर्ट फिल्म अमेरिका.
इस अवसर पर गायक सुहर्ष राज ने अपने लोकप्रिय म्युज़िक वीडियो “काफ़िर दीवाना” की कुछ लाइन गाकर समा बांध दिया. जूरी मेंबर्स में अनूप जलोटा, जसपिंदर नरुला, दिलराज कौर, पंडित सुवाषित राज का नाम उल्लेखनीय है.
इस महत्वपूर्ण फिल्म फेस्टिवल के प्रेजेंटर और जूरी मेंबर पद्मश्री अनूप जलोटा ने कहा कि देवाशीष सरगम ने इस फेस्टिवल के 8 साल पूरे किए, मैं उन्हें दिल से बधाई देता हूँ. हर साल ये पहले से बड़ा होता जा रहा है. इस बार कई विदेशी फ़िल्में भी आई. शॉर्ट फ़िल्मों को एक बड़ा प्लेटफार्म इस फेस्टिवल द्वारा दिया जा रहा है.”
देवाशीष सरगम ने कहा कि फिल्म फेस्टिवल के फाउंडर डायरेक्टर के रूप में मैं सभी अवार्डी और नॉमिनी को बधाईयाँ देता हूँ. जूरी मेंबर्स, स्पॉन्सर, अतिथियों को धन्यवाद कहता हूं जिनके सहयोग के बिना ये सब संभव नहीं हो पाता. यह सिर्फ फिल्म फेस्टिवल नहीं होता बल्कि ख्वाब देखने वालों और क्रिएटिव लोगों के लिए एक उपयोगी मंच होता है. ये फ़िल्मोत्सव सिनेमा के पावर और मन मस्तिष्क पर उसके गहरे प्रभाव का जश्न मनाता है. हमें अनूप जलोटा का आशीर्वाद मिला जिन्हें मैं अपना गॉडफ़ादार मानता हूं।
www.thenewsbox.co.in 9619704259
8वें मूनव्हाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के अवार्ड फंक्शन में हुए पद्मश्री अनूप जलोटा शामिल


