
बेहद चर्चा में आई शॉर्ट फिल्म पहलगाम का भव्य वर्ल्ड प्रीमियर २९ जून को अंधेरी , मुंबई में हुआ । पहलगाम में हुए आतंकी हमले से दुखी राजेश ने हमले के दूसरे दिन ही फिल्म की कहानी लिख दी । कहानी को काल्पनिक रूप देते हुए लेखक , निर्माता , निर्देशक राजेश ने फिल्म के माध्यम से बहुत ही अच्छा संदेश दिया है । यह फिल्म हर नौजवान हर तबके के लोगों को झकझोर कर रख देगी और सोचने पर मजबूर कर देगी । निर्देशक ने जानकारी दी कि फिल्म को बनाने में काफी मेहनत लगी । आखिर मेहनत रंग लाई ।
वर्ल्ड प्रीमियर में बॉलीवुड और उद्योग जगत की नामी हस्तियां शामिल हुई । अशोक जैन ने राजेश जी जमकर तारीफ की । उन्हें स्टोरी , स्क्रीनप्ले , डायलॉग और निर्देशन काफी पसंद आया । उन्होंने राजेश के साथ मिलकर आगे कई प्रोजेक्ट्स करने की बात कही है । बॉलीवुड और उद्योग जगत में मशहूर धनराज जी ने कहा कि मेरा और राजेश का 15 साल पुराना गहरा नाता है । राजेश बहुत ही ईमानदार और मेहनती इंसान है । उन्होंने टीम को शुभकामना दी । निर्देशक के बचपन के मित्र और बिजनेसमैन राजेश टावरी ने बताया कि यह बहुत ही जिद्दी है जो ठान लेता है वो करके रहता है । प्रोड्यूसर रवि अग्रवाल ने फिल्म के हीरो की तारीफ करते हुए कहा कि लड़का प्रॉमिसिंग है बहुत आगे जाएगा । साथ ही उन्होंने बैक ग्राउंड म्यूजिक की प्रशंसा की । टीवी सीरियल प्रोड्यूसर और 50 साल पुराने दादा साहब फालके अवॉर्ड के ऑर्गेनाइजर अशोक शेखर ने फिल्म की तारीफ करते हुए कि सही कहानी के साथ अच्छा मैसेज दिया गया है ।
फिल्म के मुख्य कलाकार हैं पंकज मेहता , शिवानी रॉय , दीपक गुप्ता । स्टोरी , स्क्रीनप्ले डायलॉग , गीत , निर्माता निर्देशक राजेश ने लिखे हैं । म्यूजिक मीनू कुमारी , अमिताभ रंजन , एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राजेश टावरी , कैमरामैन युनुस मिर्ज़ा , एडिटर रवि रोशन , बैकग्राउंड म्यूजिक , मिक्सिंग मनोज सिंह , क्रिएटिव हेड राजीव पाटिल , एसोसिएट डायरेक्टर प्रदीप पाटिल , एसोसिएट राइटर डॉ विभाष चन्द्र झा , असिस्टेंट डायरेक्टर अंकिता सिंह , मयंक स्पेशल थैंक्स अशोक जैन विमल जैन ।
फिल्म यूट्यूब चैनल Valk Alone Creation पर रिलीज हो चुकी है । आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी देते हुए राजेश ने बताया कि बहुत जल्द वो सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज शुरू करेंगे जिसमें एक बार फिर पंकज मेहता लीड रोल में होंगे ।
www.thenewsbox.co.in
फिल्म पहलगाम का हुआ भव्य वर्ल्ड प्रीमियर