August 5, 2025

35 से दिलों के किंग बने शाहरुख खान को ‘जवान’ के लिए मिला पहला नेशनल अवॉर्ड का सम्मान

WhatsApp Image 2025-08-01 at 18.42.29

शाहरुख़ खान वाकई भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक मेगा ब्लॉकबस्टर दी हैं। ‘किंग खान’ और ‘बादशाह ऑफ बॉलीवुड’ के नाम से मशहूर SRK की स्टारडम पूरी दुनिया में फैली हुई है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बड़े सम्मान और अवॉर्ड जीतने वाले शाहरुख़ खान को अब जवान के लिए अपना पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है।

यह वाकई किंग ऑफ हार्ट्स शाहरुख़ खान के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत का पल है। पिछले 35 सालों से वह अपने करिश्मे, चतुराई और बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं, और अब इस नेशनल अवॉर्ड के वह पूरी तरह से हजार हैं। दुनियाभर से जो प्यार उन्हें मिलता है, वह साबित करता है कि वह भारतीय सिनेमा के अब तक के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं।

जवान के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने के साथ ही ये सही वक्त है शाहरुख़ खान की इस फिल्म में दी गई मस्ती और धमाल को याद करने का। एक्शन, रोमांस और ड्रामा को मिलाकर SRK ने एक सच्ची ब्लॉकबस्टर दी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की और छा गई।

इसके साथ ही, शाहरुख़ खान ने नेशनल अवॉर्ड जीतकर अपने नाम एक और बड़ा सम्मान जोड़ लिया है। लेकिन इससे पहले भी उन्हें दुनिया के कई बड़े और खास अवॉर्ड मिले हैं। भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया है, और फ्रांस सरकार ने उन्हें ऑर्डर दे आर्ट्स एट लेटर्स और लीजन ऑफ ऑनर जैसे बड़े सम्मान दिए हैं।

www.thenewsbox.co.in

35 से दिलों के किंग बने शाहरुख खान को ‘जवान’ के लिए मिला पहला नेशनल अवॉर्ड का सम्मान

Print Friendly